उच्‍च न्‍यायालय ने हावड़ा हिंसा पर ममता सरकार से तलब की रिपोर्ट,  NCPCR ने पुलिस आयुक्‍त से मांगा जवाब

पश्चिम बंगाल स्थित हावड़ा के शिबपुर में शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्‍य सरकार से रिपोर्ट तलब की है।

Published by
WEB DESK

पश्चिम बंगाल स्थित हावड़ा के शिबपुर में शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्‍य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज जमा करने का निर्देश दिया है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो ने भी हावड़ा पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्‍होंने कहा कि हावड़ा के जुलूस में कुछ बच्चों द्वारा पत्थरबाजी की घटना के वीडियो सामने आये हैं। इसे देखते हुए दो दिनों के अंदर हावड़ा पुलिस आयुक्त से जवाब मांगा है।

एनआईए जांच की मांग

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने हिंसा की एनआईए जांच की मांग करते हुए एक जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि हिंसा में बम फेंके गए और क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की भी प्रार्थना की थी। आज इस मामले की सुनवाई के दोरान एडवोकेट जनरल एसएन मुखर्जी ने कहा कि शिबपुर में स्थिति नियंत्रण में है।

सीसीटीवी फुटेज करें जमा

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह 5 अप्रैल को हावड़ा शहर से सटे प्रभावित क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों पर एक व्यापक रिपोर्ट दाखिल करे। कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को हिंसा की घटनाओं से संबंधित सीसीटीवी और वीडियो फुटेज जमा करने का निर्देश दिया है। अदालत ने पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इलाके के लोग प्रभावित न हों और स्कूल जाने वाले बच्चों और व्यवसायों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। न्‍यायालय ने कहा कि पुलिस अपनी जरूरत के अनुसार सुरक्षा बलों की तैनाती करे। इस मामले की अगली सुनवाई छह अप्रैल को होगी।

हुगली को भी उन्‍मादियों ने सुलगाया

बीते रविवार को हुगली जिले में भी दंगाइयों ने जमकर उत्‍पात काटा। इस दौरान शोभा यात्रा पर पथराव से लेकर आगजनी की घटना कोअंजाम दिया गया। हिंसा में भाजपा के विधायक बिमान घोष घायल हुए हैं। उन्‍होंने अस्‍पातल से ही गृह मंत्री और राज्‍यपाल को पत्र लिखकर हस्‍तक्षेप की मांग की है।

Share
Leave a Comment