भगवान महाकाल की शरण में पहुंचे NSA अजीत डोभाल, भस्म आरती में हुए शामिल

- भस्म आरती दर्शन और पूजन के दौरान डोभाल करीब दो घंटे तक मंदिर में रहे।

Published by
WEB DESK

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत कुमार डोभाल रविवार को उज्जैन प्रवास के दौरान महाकालेश्वर मंदिर में विश्वप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल की भस्मारती में शामिल हुए। उन्होंने गर्भगृह में पं. आशीष पुजारी के आचार्यत्व में भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना भी की।

दरअसल, एनएसए अजीत कुमार डोभाल शनिवार को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में हुई तीनों सेनाओं की कमांडर कान्फ्रेंस में शामिल हुए थे। इसके बाद वे देर शाम उज्जैन पहुंच गए थे। उन्होंने शनिवार की रात में ही महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए तथा ई-कार्ट में बैठकर श्री महाकाल लोक का अवलोकन किया। रात्रि विश्राम के उपरांत वे रविवार तड़के भस्म आरती के दर्शन करने पुन: महाकाल मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर के पुजारियों से ज्योतिर्लिंग की पूजा पद्धति व इतिहास की जानकारी ली। भस्म आरती दर्शन और पूजन के दौरान डोभाल करीब दो घंटे तक मंदिर में रहे। एनएसए डोभाल ने नंदी हाल में बैठकर भस्म आरती के दर्शन किए।

इस दौरान मंदिर समिति ने गर्भगृह की व्यवस्थाओं को चाकचौबंद कर रखा। आरती के दौरान मुख्य पुजारी व सहयोगियों के अतिरिक्त किसी को भी गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। इस मौके पर उनके साथ उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा, प्रशासक संदीप कुमार सोनी सहित प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

Share
Leave a Comment