भारतीय जनता पार्टी ने शराब घोटाला मामले में दिल्ली की एक अदालत की टिप्पणियों को लेकर आम आदमी पार्टी (आआपा) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले तेज कर दिए हैं। भाजपा का कहना है कि शराब घोटाला केवल एक व्यक्ति से नहीं जुड़ा था बल्कि यह संस्थागत था।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि अभी तक की सुनवाई में कोर्ट ने प्रथम दृष्ट्या पाया है कि सौ करोड़ का सीधा लेनदेन हुआ है। इस घोटाले में केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरी सरकार शामिल थी। इस घोटाले को छिपाने के लिए सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना रही थी।
पूनावाला ने कहा कि शराब घोटाला मामले में कोर्ट ने आरोपित मनीष सिसोदिया को राहत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा है कि अगर सिसोदिया को छोड़ दिया गया तो वह स्वयं या उनका कोई साथी गवाहों को डरा धमका सकते हैं इसलिए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।
उन्होंने कहा कि शराब घोटाले में कमीशन को 2 प्रतिशत से 12 प्रतिशत किया गया और उसमें 6 प्रतिशत किकबैक के तौर पर वापस आना था तो यह भ्रष्टाचार का मामला नहीं बल्कि असल में उगाही का मामला बनता है। पूनावाला ने कहा कि एक्सपर्ट विशेषज्ञ समिति ने सुझाव दिया था कि होलसेल बिक्री को सरकार को अपने हाथ में रखना चाहिए। इस कमेटी द्वारा सुझाई गई संरचना को आम आदमी पार्टी ने नहीं अपनाया।
टिप्पणियाँ