दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जहां एक मजार का अवैध हिस्सा ढहाया गया। इस दौरान बवाल या विरोध से निपटने और सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल और अर्ध सैनिक बल के जवान तैनात रहे। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई पीडब्ल्यूडी के द्वारा की गई है।
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई हजरत निजामुद्दीन इलाके की मथुरा रोड के अपोजिट मस्जिद के पास की गई है, जहां मजार के अवैध हिस्से को पीडब्ल्यूडी की टीम ने बुलडोजर से ढहा दिया। उसके बाद वहां से मलबा भी हटा दिया गया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मजार के दोनों तरफ का रास्ता रोक दिया गया था।
बताया जा रहा है कि मजार के अवैध हिस्से को हटाने के लिए बीते दिनों एसडीएम की ओर से नोटिस दिया गया था। उसके बाद करीब 13 मीटर अवैध हिस्सा हटा भी लिया गया था, लेकिन उसके बाद भी अवैध हिस्सा बचा था। उसको लेकर नोटिस दिया गया। जब जिम्मेदारों ने खुद से नहीं हटाया तो पीडब्ल्यूडी ने कार्रवाई करते हुए मजार के बाहर लगी टीन शेड, दो कमरे, और एक तरफ की दीवार को ध्वस्त कर दिया है। प्रशासन के मुताबिक मजार का यह हिस्सा फुटपाथ पर अवैध कब्जा करके बनाया गया था।
दरअसल, यह मजार संवेदनशील निजामुद्दीन इलाके में है, इसलिए कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। एक जवान ने बताया कि हमें हर हाल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि राजधानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इससे पहले 6 मार्च को वसंत कुंज इलाके में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला था, जहां एक बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया गया था।
टिप्पणियाँ