नारकोटिक्स ब्यूरो लखनऊ की टीम ने गाजीपुर जिले के जमानिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में छापा मारकर एक करोड़ रुपये की अवैध, नशीली दवाओं के जखीरा को पकड़ा है। नशीली दवाओं के साथ रामपुर मिल्की गांव निवासी टिंकू उर्फ पंकज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त शशांक कुमार को सूचना मिली थी कि आगरा और वाराणसी से नशीली दवाइयां लाकर नशे का कारोबार किया जा रहा है। जिले के कई ग्रामीण इलाकों में चोरी – छिपे नशेड़ियों को दवा बेची जा रही थी। लखनऊ की एक टीम निरीक्षक के के श्रीवास्तव के नेतृत्व में गाजीपुर पहुंची। टीम ने टिंकू के घर छापेनरी की तो नशे के बड़े कारोबार का खुलासा हुआ।
नारकोटिक्स टीम में शामिल रवि रंजन, कन्हैया लाल, कुलदीप, उप निरीक्षक रुची शर्मा, सुरेश कुमार में साधारण व्यक्ति बनकर मिल्की गांव में लोगों से बातचीत किया। पता चला कि टिंकू वाराणसी और आगरा के दवा व्यवसायियों से जुड़ा है। टिंकू नशीली दवा बेचने के साथ अगल-बगल सप्लाई भी देता था। वाराणसी सप्तसागर मंडी से जुड़े कुछ व्यवसायी लखनऊ टीम के रडार पर भी है।
छापे में एक करोड़ की बूप्रोनारफीन और टरमाडोल इंजेक्शन के साथ निट्राजेपास एवं अलप्राजोलाम की टैबलेट बरामद की गई। टिंकू के जरिए पता किया जा रहा है कि पूर्वांचल के और कौन से जिले नशे के नेटवर्क से जुड़े हैं।
टिप्पणियाँ