कोलकाता से सटे हावड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा पर हुए हमले के बाद आगजनी की घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। गुरुवार को हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को लगाई गई इस याचिका पर जल्द सुनवाई हो सकती है।
अधिकारी ने ट्विटर पर लिखा, “मैंने कलकत्ता हाई कोर्ट में आज एक पीआईएल लगाई है। हावड़ा और डालखोला में रामनवमी की शोभायात्रा पर जो सुनियोजित तरीके से हमले हुए हैं उसकी एनआईए जांच की मांग होनी चाहिए। इसके साथ ही मेरी मांग है कि तुरंत केंद्रीय बलों की तैनाती तनावग्रस्त इलाकों में हो ताकि कानून और व्यवस्था को बहाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद निर्दोष लोगों को पकड़ा जा रहा है। उनकी सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार शाम हावड़ा के शिवपुर इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा पर छतों से पथराव हुए थे। उसके बाद आगजनी की गई थी जिसमें कई वाहन जलकर खाक हो गए हैं।
पुलिस की मौजूदगी, फिर भी हो रही हिंसा
इलाके में भारी सुरक्षा बल की तैनाती के बाद भी हिंसा की घटना घट रही है। ऐसे में राज्य सरकार के तमाम दावे फेल नजर आ रहे हैं। लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करते दिखाई दे रही हैं। हावड़ा की घटना पर मुख्यमंत्री कहती हैं कि हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठे हैं। जो इस घटना के लिए दोषी हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भाजपा ने पलटवार करते हुए ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है।
जानिए रामनवमी पर कहां-कहां हुई हिंसा?
रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में भी हिंसा हुई है। गुजरात के वडोदरा में रामनवमी के दिन शोभा यात्रा पर पथराव किया गया। सभी जगहों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। अब तक 45 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और 23 को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी वीडियो की मदद से दंगाइयों की पहचान की जा रही है।
टिप्पणियाँ