उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 18 मार्च से 01 अप्रैल तक निर्धारित किया गया था। लेकिन प्रथम बार समय से पूर्व परिषद मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर 31 मार्च तक प्रदेश के समस्त 258 मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है।
3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन
उक्त जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कान्त शुक्ल ने देते हुए बताया कि हाईस्कूल की लगभग 1.86 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 89,698 परीक्षक तथा इण्टरमीडिएट की 1.33 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओ के लिए 54,235 परीक्षक लगाये गये थे। इस प्रकार कुल 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु कुल 1,43,933 परीक्षक नियुक्त किये गये थे।
कड़ी निगरानी में हुआ मूल्यांकन
सचिव ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का त्रुटिरहित निरपेक्ष मूल्यांकन हो सके, इसके लिए इस वर्ष पहली बार मूल्यांकन में लगाये जाने वाले परीक्षकों एवं उपप्रधान परीक्षकों तथा उनके उपनियंत्रकों का प्रशिक्षण क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर ऑडियो-वीडियो प्रेजेन्टेशन से कराया गया था। मूल्यांकन केन्द्रों पर शुचितापूर्ण मूल्यांकन के दृष्टिगत प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र पर प्रथम बार एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक जनपद में स्थित सभी मूल्यांकन केन्द्रों के पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक जिले के डायट के प्राचार्य को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। मूल्यांकन कार्य अनिवार्य रूप से वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी की निगरानी में कराया गया।
हाईस्कूल की 3 तो इंटरमीडिएट की 4 मार्च को खत्म हुई थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की जारी तिथियों के अनुसार ही परीक्षा का आयोजन किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से शुरू हुईं जो कि 4 मार्च 2023 तक चलीं। यानी की 14 दिनों के भीतर ही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो गईं। जिसमें कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च को, तो वहीं कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का समापन 4 मार्च 2023 को किया गया था।
अप्रैल में जारी होगा परिणाम
वहीं रिजल्ट जारी करने को लेकर जो अपडेट मिला है उसके अनुसार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम अप्रैल माह में जारी हो सकता है। हालांकि इससे पहले परिणाम मई में घोषित होने की सूचना आ रही थी। परंतु तेजी से कॉपियां चेक होने के बाद परिणाम अप्रैल के मध्य अथवा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है।
टिप्पणियाँ