केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की टीम आज एम्स ऋषिकेश पहुंची जहां उसके द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में छानबीन शुरू की है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया भी देहरादून में है और उनके कई कार्यक्रम राज्य सरकार के साथ चल रहे है।
जानकारी के मुताबिक आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेएस ऋषिकेश में आज दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने छापा मारा और कई दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया, टीम के द्वारा कई अधिकारियों, प्रोफेसरों और लेखा अधिकारियों के साथ भी पूछताछ किए जाने की खबर है।
मामले में सीबीआई साल भर पहले वित्तीय अनियमितताओं को लेकर एम्स के माइक्रोबायोलाजी विभाग में तैनात तत्कालीन अतिरिक्त प्रोफेसर बलराम जी उमर, एनाटामी विभाग के तत्कालीन अध्यक्ष प्रोफेसर बृजेंद्र सिंह, तत्कालीन सहायक प्रोफेसर अनुभा अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी शशि कांत, लेखाधिकारी दीपक जोशी और खनेजा कांप्लेक्स शकरपुर दिल्ली स्थित प्रो-मेडिक डियाईसेस के मालिक पुनीत शर्मा को नामजद हैं। जबकि, दो अन्य भी मुकदमे में आरोपी हैं।
जानकारी के मुताबिक 2017 /2018 के दौरान 2.41 करोड़ की स्वाइपिंग मशीन की खरीद के मामले में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई की जांच चल रही है। पिछले साल एक अप्रैल के दिन भी सीबीआई की टीम एम्स आई थी। आज सुबह जब से सीबीआई की टीम यहां पहुंची है पूरे एम्स परिसर में हाड़कम मचा हुआ है।
उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मडविया भी देहरादून में आए हुए है, उनके द्वारा सीएम हाउस में स्वास्थ्य संबंधी बैठको का दौर भी चला है, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद है। सीएम धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के सम्मुख किच्छा में एम्स की सेटलाइट शाखा खोले जाने की पीएम मोदी की घोषणा का उल्लेख किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसका शिलान्यास कार्यक्रम तय किया जायेगा।
टिप्पणियाँ