पश्चिम बंगाल स्थित हावड़ा के शिवपुर में रामनवमी पर हुई हिंसा का मामला अब कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंच गया है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के वकीलों ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में इस मुद्दे को उठाया और मौके पर केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग करते हुए सीबीआई जांच की भी मांग की गई। खंडपीठ ने मुकदमा दायर करने की अनुमति दी। बता दें कि राम नवमी पर जिहादियों द्वारा की गई हिंसा के बाद से राज्य भाजपा ममता सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रही है।
गौरतलब है कि हावड़ा के शिवपुर और संकराइल में जुलूस के दौराम उन्मदियों ने जमकर हंगामा काटा और पत्थरबाजी की थी। सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो में जिहादी राम भक्तों को घेरकर पत्थर बरसा रहे हैं। हालात को संभालने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी लेकिन बावजूद जमकर हिंसा हुई। कई जगह पुलिस मूक दर्शक बनकर सब देखती रही।
https://twitter.com/amitmalviya/status/1641428130177982468?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1641428130177982468%7Ctwgr%5E97879d0a1dc6d8e0db6d66cc9f0df07d9009487a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fstate%2Fwest-bengal%2Fwest-bengal-kolkata-news-violence-on-ram-navami-in-horwah-matter-reached-calcutta-high-court-demand-for-cbi-inquiry-au116-1796005.html
झूठ बोल रहीं ममता
हिंसा के बाद बंगाल भाजपा की ओर से एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रास्ता बदलने की बात को सिरे से खारिज किया गया। ट्वीट में लिखा- उन्होंने मार्ग क्यों बदल दिया और विशेष रूप से एक समुदाय को लक्षित करने और हमला करने के लिए अनधिकृत मार्ग क्यों लिया? वह दोनों मायने में झूठ बोल रही है। अनुमति हावड़ा मैदान तक थी और वहां जाने के लिए एक ही रास्ता है। आप देख सकते हैं कि कौन पत्थरबाजी कर रहा है।
https://twitter.com/BJP4Bengal/status/1641660292764663815?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1641660292764663815%7Ctwgr%5E97879d0a1dc6d8e0db6d66cc9f0df07d9009487a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fstate%2Fwest-bengal%2Fwest-bengal-kolkata-news-violence-on-ram-navami-in-horwah-matter-reached-calcutta-high-court-demand-for-cbi-inquiry-au116-1796005.html
शुभेंदु अधिकारी करेंगे पीड़ितों से मुलाकात
राम नवमी पर जिहादियों द्वारा बरसाए गए पत्थरों से कई लोगों के घायल होने की खबर है। आज नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी हिंसा पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह अस्पतालों में भर्ती घायलों से जाकर मुलाकात करेंगे साथ हावड़ा पुलिस आयुक्त कार्यालय जाकर पुलिस से पूरी स्थिति की जानकारी लेंगे। इस बीच, हावड़ा के शिवपुर और संकराइल इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस के साथ-साथ इलाके में आरएएफ भी तैनात की गई है। खबरों के अनुसार इलाके की स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है।
टिप्पणियाँ