सस्ती और अच्छा माइलेज देने वाली गाड़ियां बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही बाजार में मारुति स्विफ्ट और डिजायर के अपडेट मॉडल लॉन्च करने जा रही है, जो बहुत ही अच्छा माइलेज देंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी इन दोनों कारों को हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च करेगी। बता दें कि हाइब्रिड इंजन के साथ यह कारें 35 से 40 किमी का माइलेज देंगी। फिलहाल कंपनी ने लॉन्च को लेकर किसी तरह की डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि 2024 में लॉन्च कया जाएगा।
हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा भी नहीं हुई है कि कार में माइल्ड हाईब्रिड इंजन होगा या फिर स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड इंजन। लेकिन माना जा रहा है कि ग्रैंड विटारा की तरह ही माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड के ऑप्शन के साथ यह गाड़ियाँ लॉन्च होंगी।
इन दो गाड़ियों में है पहले से हाईब्रिड इंजन
बता दें कि हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मारुति की दो गाड़ियां पहले से आती हैं। मारुति ने सियाज और ग्रैंड विटारा में हाईब्रिड इंजन इंट्रोड्यूस किया था। इसमें से ग्रैंड विटारा में बेहतरीन हाईब्रिड इंजन दिया है। जिसमे स्ट्रॉन्ग और माइल्ड हाईब्रिड के ऑप्शन हैं। स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड की बात की जाए तो इस इंजन के साथ ग्रैंड विटारा 27.97 का माइलेज देती है। वहीं अब स्विफ्ट और डिजायर ग्रैंड विटारा की तुलना में कम वजन की और छोटी साइज की गाड़ियां हैं। जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये दोनों ही गाड़ियां 40 किमी. प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती हैं।
कम होगी कीमत
स्विफ्ट और डिजायर दोनों के ही शुरुआती मॉडल 7.5 लाख रुपये तक लॉन्च किए जा सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कुछ भी सही से नहीं कहा जा सकता है क्योंकि कीमत कारों के फीचर्स पर भी निर्भर होगी।
अलग होगा डिजाइन
बता दें कि नए डिजाइन के साथ स्विफ्ट के लॉन्च होने की चर्चा अभी से है। यदि ऐसा होता है तो हाईब्रिड इंजन के साथ आने वाली कार में ज्यादा बदलाव नहीं दिखेगा। वहीं डिजायर में लंबे समय से डिजाइन के बदलाव की मांग रही है जिसके चलते कंपनी इसको पूरी तरह से बदल सकती है।
टिप्पणियाँ