स्कॉटलैंड में फ्रीडम मूवमेंट की उपज हमजा यूयुफ को अब उनकी सत्तारूढ़ पार्टी ने अपना नेता बना लिया है। वे पहले मुस्लिम हैं जो वहां इस पद पर पहुंचे हैं। अपने चयन के बाद वर्तमान में स्कॉटलैंड के स्वास्थ्य मंत्री हमजा ने अपने भाषण में बताया कि आज से करीब 60 साल पहले उनके माता—पिता पाकिस्तान से स्कॉटलैंड आकर बसे थे।
37 साल के हमजा यूसुफ का स्कॉटलैंड में सत्तारूढ़ स्कॉटिश नेशनल पार्टी के नए नेता के रूप में चयनित होने वहां की राजनीति में एक बड़ा परिवर्तनकारी माना जा रहा है। वे स्कॉटलैंड की ‘ब्रिटेन से आजादी’ के मुद्दे पर जीते हैं। इतनी कम उम्र में उन्हें यह पद मिलना भी लोगों को हैरान कर रहा है। कुछ विशेषज्ञ तो यहां तक कह रहे हैं कि हमजा के आगे आने से अब ब्रिटेन की राजनीति में पाकिस्तानी असर दिख सकता है।
कल अपने भाषण में अपने परिवार की पृष्ठभूमि बताते हुए हमजा ने अपने दादा-दादी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस पहले ही भाषण में ‘स्कॉटलैंड की आजादी’ का उल्लेख किया। हमजा ने कहा कि वह स्कॉटलैंड को (यूके से) आजादी दिलाएंगे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट बताती है कि यूसुफ ने बड़े जोश में भरकर कहा कि स्कॉटलैंड के लोगों को अब आजादी चाहिए और वे उनको ये दिलाने की कोशिश करेंगे।
पिछले लंबे समय से स्कॉटलैंड के नेता ‘पूर्ण स्वतंत्रता’ का मुद्दा उछालते रहे हैं। देखना यह है कि अब हमजा स्कॉटलैंड की राजनीति में पाकिस्तानी पुट कैसे और कब शामिल करते हैं? क्या वहां की राजनीति भी पाकिस्तान की तरह देशहित भूल स्वार्थहित की तरफ झुकेगी?
हमजा अपनी पार्टी के तो पहले मुस्लिम नेता बने ही हैं, वे पश्चिम यूरोप में किसी देश की अगुआई करने वाले भी पहले मुस्लिम नेता ही कहलाएंगे। हमजा के पिता जन्म से पाकिस्तानी थे और मां केन्या में मूलत: पंजाबी परिवार में जन्मी थीं। हमजा की पढ़ाई ग्लासगो में एक प्राइवेट स्कूल में हुई थी जिसके बाद वे ग्लासगो विश्वविद्यालय में ही राजनीति विज्ञान की डिग्री लेने गए। 2010 में उनकी शादी उन्हीं की पार्टी की एक कार्यकर्ता गेल लिथगो से हुई थी लेकिन वह शादी सात साल ही टिक पाई। 2019 में उन्होंने दूसरी शादी नादिया अल नकला से की।
हमजा पहले एक कॉल सेंटर में नौकरी करते थे। इसके बाद वे स्कॉटलैंड के मंत्री रहे एलेक्स सैलमंड के सहयोगी बने। 2011 में वह ग्लासगो इलाके के अतिरिक्त सदस्य के तौर पर स्कॉटिश संसद के लिए चयनित हुए थे। जीतने के बाद, यूसुफ ने अंग्रेजी और उर्दू में शपथ ग्रहण की। फिर वहां से वे स्कॉटिश मंत्रिमंडल में दाखिल हुए और कई दायित्व निभाए।
यूके में अनेक राज्यों में स्कॉटलैंड भी शामिल है। इसके अलावा इसमें इंग्लैंड, उत्तरी आयरलैंड और वेल्स आदि राज्य भी शामिल हैं। इन सब पर ब्रिटिश सत्ता का राज चलता है। कुछ ही साल हुए जब इनमें से एक राज्य, उत्तरी आयरलैंड ने स्वयं को स्वतंत्र घोषित करा लिया था। पिछले लंबे समय से स्कॉटलैंड के नेता ‘पूर्ण स्वतंत्रता’ का मुद्दा उछालते रहे हैं। देखना यह है कि अब हमजा स्कॉटलैंड की राजनीति में पाकिस्तानी पुट कैसे और कब शामिल करते हैं? क्या वहां की राजनीति भी पाकिस्तान की तरह देशहित भूल स्वार्थहित की तरफ झुकेगी?
टिप्पणियाँ