कलकत्ता हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक पर पिछले दिनों कूचविहार स्थित दिनहाटा में हुए हमले की सीबीआई जांच का आदेश दिया है। कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने राज्य सरकार की अपील खारिज करते यह आदेश दिया। बता दें कि इसके पहले हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और थाना को केस डायरी जमा करने का भी निर्देश दिया था। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री के काफिले पर बम, गोलियां और पत्थर फेंके गए थे। इसके बाद भाजपा ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कोर्ट में मामला दायर किया था।
घटना के पीछे कहीं गहरी साजिश तो नहीं
कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की खंडपीठ ने केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक की कार पर हुए हमले की जांच सीबीआई को सौंपते हुए कहा कि इस बात की जांच की जाए कि घटना के पीछे कोई गहरी साजिश है या नहीं। हालांकि इस मामले में राज्य सरकार का तर्क था कि इसे तृणमूल ने नहीं, बल्कि भाजपा के समर्थकों ने भड़काया और इसी वजह से हाथापाई हुई। इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था का हाल खस्ता है। जगह-जगह बम और बंदूकें मिल रही हैं। ऐसे में अगर केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा नहीं हुई तो मान लेना पड़ेगा कि हालात बहुत खराब हैं।
टिप्पणियाँ