कोलकाता स्थित तिलजला में बच्ची की हत्या के बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इस दौरान आग बुझाने पहुंची दमकल की गाड़ियों पर भी ईंटें बरसाई गई। प्रदर्शनकारियों ने एक के बाद एक बाइकों में आग लगा दी। ऐसे में बुंदेल गेट, पिकनिक गार्डन में स्थिति नाजुक रही। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने सामूहिक गिरफ्तारी और लाठीचार्ज किया। हालत इतनी खराब हो गई कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। माहौल देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनात कर दी गई है। घटना को लेकर भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार को निशाने पर लिया है। सांसद सौमित्र खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर केंद्रीय फोर्स तैनाती की मांग की है।
Our Respected Shri @narendramodi Ji,
Please take action.Our West Bengal is burning day by day and I am worried about security of our Respected President Ji.
Please deploy Central Security Force in Kolkata.
TMC govt failed to provide security to people of WB. pic.twitter.com/tnCncSxTkZ
— Saumitra khan (@KhanSaumitra) March 27, 2023
दूसरी ओर बंगाल भाजपा के केंद्रीय सह प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा-कोलकाता एक बार फिर जल रहा है। शहर के तिलजला इलाके में 7 साल की बच्ची की मौत का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। बंगाल सरकार मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। बच्ची की मौत पर पश्चिम बंगाल कब तक मूकदर्शक बना रहेगा ? गृह मंत्री के तौर पर ममता बनर्जी लेंगी जिम्मेदारी ?” उन्होंने लिखा, “जिस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कोलकाता में हैं, शहर में आग लगी हुई है। विशेष रूप से महिलाओं और युवा लड़कियों के खिलाफ अपराध की बढ़ती घटनाओं को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ व्यापक गुस्सा है। टीएमसी को हटाने की जल्द जरूरत है।”
On a day when President Draupadi Murmu is in Kolkata, the city is on fire. There is widespread anger against Mamata Banerjee’s Govt for failing to control increasing instances of crime against women and young girls, in particular. Kolkata needs to be rescued from the TMC, soon… pic.twitter.com/IzPvIqA9QX
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 27, 2023
आरोपी किया गया गिरफ्तार
तिलजला बालिका हत्याकांड का मुख्य आरोपी आलोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने संतान प्राप्ति की आस में तांत्रिक की बात सुनकर बच्ची की हत्या कर दी थी। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर निष्क्रियता का भी आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। बता दें कि बीते रविवार सुबह से बच्ची के लापता होने की शिकायत थाने में करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग का तौलिया से गला घोंटा गया था। आरोपी के घर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। खबरों के अनुसार घटना के समय आरोपी नशे में था।
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने दिखाई सख्ती
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने घटना को लेकर राज्य पुलिस के डीजी और मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर बच्ची की हत्या पर चिंता जताई है। आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट कर लिखा कि वह इस घटना पर चिंतित हैं। आयोग ने इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को भी नोटिस भेजा है। हमारा एक प्रतिनिधिमंडल घटना की विस्तृत जानकारी हासिल करेगा।
Commission has taken cognisance in the matter of death of a 7 year old girl child in Kolkata.we are issuing notice to DGP and CS of state.
A team will also be detailed @NCPCR_— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) March 27, 2023
टिप्पणियाँ