राजस्थान की राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू रणभेरी रैली में पत्थरबाजी करने का मामला सामने आया है, जहां मुस्लिम समुदाय के उपद्रवियों ने जमकर पथराव कर दिया है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालात तनावपूर्ण हो गए। कट्टरपंथियों के आगे रैली की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी तुरंत कुछ नहीं कर पाए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बड़ी संख्या में फोर्स ने उपद्रवियों को खदेड़ा। इस मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस बार भी जमवारामगढ़ के रायसर इलाके के ताला गांव में हिंदू रणभेरी रैली निकाली गई थी, जिसमें कट्टरपंथियों ने पथराव कर दिया। उसके बाद से लोगों में आक्रोश है। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है। दरअसल, हिंदू रणभेरी रैली रविवार सुबह करीब सवा 10 बजे खेल मैदान चंदवाजी से शुरू हुई थी। रैली को चंदवाजी, पीलवा, चांदावास, ताला गांव, राजपुरा, बाच्यावास, श्यामपुरा, ताला जोहड़ा, दंताला गुजरान, दंताला मीणा, बिलोद, टोड़ा होते हुए टोडेश्वार महादेव मंदिर पहुंचना था। रैली में सबकुछ अच्छा चल रहा था। तभी दोपहर करीब 3 बजे रायसर थाना इलाके के ताला जोहड़ा के पास कुछ उपद्रवियों ने अचानक रैली पर पत्थबाजी की वारदात को अंजाम दिया। जिसकी शिकायत रायसर थाने में दर्ज करवाई गई है। इस मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर के जमवारामगढ़ में आज हिंदू रैली पर हमला!
कांग्रेस शासन में पीएफआई आतंकी मानसिकता फली-फूली है। यह सरकार हिंदू समुदाय के आयोजनों पर पथराव, हिंसा करने वालों पर नरमी भी दिखाती है। ये घटनाएं इसी तुष्टिकरण का नतीजा हैं।
प्रशासन ऐसे मदरसों, उपद्रवियों पर तत्परता से कार्रवाई करे। pic.twitter.com/KKmdjfRmij
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) March 26, 2023
बताया जा रहा है कि हिंदू रणभेरी रैली में करीब एक हजार बाइक से लोग शामिल हुए थे। सुरक्षा को देखते हुए 50 पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात थे, घटना के दौरान पुलिस के रोकने पर आरोपी और उग्र हो गए और पत्थरबाजी तेज कर दी। इसके बाद भी रैली में मौजूद युवकों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की।
बीजेपी सांसद ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला
इस घटना को लेकर बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ट्वीट किया, ‘जयपुर के जमवारामगढ़ में आज हिंदू रैली पर हमला! कांग्रेस शासन में पीएफआई आतंकी मानसिकता फली-फूली है। यह सरकार हिंदू समुदाय के आयोजनों पर पथराव, हिंसा करने वालों पर नरमी भी दिखाती है। ये घटनाएं इसी तुष्टिकरण का नतीजा हैं। प्रशासन ऐसे मदरसों, उपद्रवियों पर तत्परता से कार्रवाई करे।’
टिप्पणियाँ