उत्तराखंड के मजहबी स्थलों में फिर से लाउडस्पीकर लगा दिए जाने से ध्वनि प्रदूषण की शिकायतें आ रही हैं। इससे परीक्षार्थियों को परेशानी हो रही है। इस खबर को पाञ्चजन्य ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद प्रशासन का ध्यान इस तरफ गया और प्रशासन ने कई जिलों में लाउडस्पीकर उतरवाने शुरू कर दिए हैं।
हरिद्वार पुलिस-प्रशासन ने हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत लाउडस्पीकर को उतरवाने के आदेश जारी किए हैं। हरिद्वार पुलिस की ओर से आदेशों का लगातार पालन कराया जा रहा है। कुछ दिन पहले पुलिस ने रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाकर लाउडस्पीकर उतरवाए थे। इसी क्रम में भगवानपुर और बुग्गावाला पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस ने करीब 20 से अधिक मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे से लाउडस्पीकर उतरवाए। साथ ही हाईकोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए।
एसएसपी अजय सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट की गाइडलाइन का पालन कराने और बच्चों की परीक्षा में खलल न पड़े। इसलिए लाउडस्पीकर उतरवाने की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक राज्य के अन्य जिलों में भी ऐसी कार्रवाई शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है पाञ्चजन्य ने इस आशय की खबर प्रकाशित की थी कि तमाम धार्मिक स्थलों में विशेषकर मस्जिदों में ऊंची आवाज वाले ध्वनि विस्तारक यंत्र फिर से लगा दिए गए हैं। उनकी वजह से परीक्षार्थियों को परेशानी हो रही है। संभवत: इस खबर के बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की है।
टिप्पणियाँ