सऊदी अरब : पुल से टकराने के बाद बस में लगी आग, 20 यात्रियों की मौत, 29 घायल

घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ है।

Published by
WEB DESK

सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 29 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। सभी यात्री उमरा करने मक्का जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक यह बस सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में यमन की सीमा से लगे असीर प्रांत से हज यात्रियों को लेकर मक्का शहर जा रही थी। ये लोग पवित्र रमजान महीने में उमरा करने जा रहे थे। रास्ते में सड़क पर रमजान के दौरान इफ्तारी के बाद निकले एक समूह के सामने आने पर चालक ने ब्रेक लगाया, किन्तु ब्रेक फेल होने के कारण बस रुक नहीं सकी और एक पुल से टकरा गई।

पुल से टकराने के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 29 लोग घायल हुए हैं।

Share
Leave a Comment