पाकिस्तान : मुफ्त आटे के लिए मची भगदड़, पुलिस के लाठीचार्ज-हवाई फायरिंग में कई घायल

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मर्दन के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आटा वितरण के दौरान भगदड़ मच गई। इस दौरान कई महिलाएं व बुजुर्ग बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

Published by
WEB DESK

पाकिस्तान में आर्थिक संकट मुसीबत बन गया है। महंगाई के बीच रमजान के दौरान मुफ्त आटा वितरण में भगदड़ मच गयी। पुलिस के लाठीचार्ज-हवाई फायरिंग में कई लोग घायल हो गए हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रमजान से कुछ दिनों पहले घोषणा की थी कि 1.58 करोड़ परिवारों को रमजान के महीने में मुफ्त गेहूं का आटा मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए बीस हजार आटा वितरण केंद्र बनाने का एलान भी हुआ था। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने महंगाई से जूझ रहे देश की जनता को को रमजान के महीने में राहत देने के लिए पांच अरब रुपये आवंटित किए हैं। साथ ही रमजान के दौरान गरीबों को मुफ्त आटा बांटना शुरू किया है।

पिछले कई दिनों से आटा वितरण में खींचतान की खबरें सामने आ रही थीं। अब खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मर्दन के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आटा वितरण के दौरान भगदड़ मच गई। इस कारण कई लोग घायल हो गए। गुस्साए लोगों ने सरकार पर प्रक्रिया का सही पालन न करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने की कोशिश की, तो इन लोगों ने नौशेरा रोड जाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने जाम लगाए लोगों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। प्रदर्शनकारियों ने लाठीचार्ज के जवाब में पुलिस पर हमला कर दिया। इस पर पुलिस ने हवाई फायरिंग की। पुलिस के बल प्रयोग में कई पाकिस्तानी नागरिक घायल हो गए। इस दौरान कई महिलाएं व बुजुर्ग बेहोश भी हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

Share
Leave a Comment

Recent News