ट्रेन से 11 लाख रुपये से अधिक का दर्द निवारक इंजेक्शन बरामद

Published by
संवाद सूत्र

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर जीआरपी की टीम ने विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से 1.47 लाख दर्द निवारक इंजेक्शन बरामद किया है। इंजेक्शन की बड़ी खेप हावड़ा से मंगाई गई थी। दुर्गाकुंड वाराणसी निवासी दुकानदार को जब स्टेशन बुलाया गया तो वह नहीं पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने जांच में पाया कि इस इंजेक्शन का इस्तेमाल लोग नशे के रूप में भी करते हैं। ड्रग विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर इंजेक्शन सौंप दिया गया। दर्द निवारक इंजेक्शन नकली है या असली, इसका खुलासा नहीं हुआ है।

जीआरपी प्रभारी हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि बंगाल से दर्द निवारक दवाओं की बड़ी खेप आ रही है। पार्सल से आए दवाओं को लेने के लिए जब दुकानदार को बुलाया गया। वह स्टेशन नहीं आया। हम लोगों ने तत्काल इसकी सूचना ड्रग विभाग के अधिकारियों को दी। 49 पेटी दर्द निवारक इंजेक्शन को बरामद किया गया। इंजेक्शन हावड़ा की एक कंपनी से मंगाए गए थे। जिसका ऑर्डर दुर्गाकुंड के एक दुकानदार ने दिया था। इसकी बुकिंग 23 मार्च को हुई थी।

ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश ने बताया कि दर्द होने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। अत्यधिक डोज लेने पर नशा होता है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। बरामद इंजेक्शन की कीमत 11 लाख 76 रुपये के करीब है। इससे जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। एसटीएफ वाराणसी की टीम ने दो मार्च को नकली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी थी। गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था।

Share
Leave a Comment