28 मार्च से शुरू होने जा रही जी-20 के वैज्ञानिकों की बैठक से ठीक पहले उत्तराखंड के तमाम लोगों के मोबाइल फोन पर खालिस्तान समर्थक के आए कॉल ने पुलिस-प्रशासन को अलर्ट मोड पर ला दिया है। ये कॉल्स इंग्लिश में थीं, जिसमें कहा गया है कि रामनगर खालिस्तान का हिस्सा है।
जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित सिख फोर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज में एक कॉल, राज्य के सैकड़ों मोबाइल फोन पर आई, जिसमें उसने 28 से 30 मार्च तक रामनगर में होने वाली जी-20 की बैठक के दौरान खालिस्तानी झंडे लगाने की बात कही। कॉल में उसने धमकी देते हुए कहा कि रामनगर खालिस्तान का हिस्सा है और रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बैठक स्थल पर खालिस्तान का झंडा लगाएगा। कॉल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी धमकी दी गई है कि संगठन के लोगों पर यदि मुकदमे हुए तो इसके लिए मुख्यमंत्री धामी जिम्मेदार होंगे। इस कॉल के बाद सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने एसटीएफ को यह मामला सौंपते हुए तुरंत जांच करने के निर्देश दिए हैं।
अमृतपाल के समर्थकों पर शक
उत्तराखंड में पंजाब के भगोड़े अमृतपाल के समर्थकों पर पुलिस को शक है, उसके कुछ समर्थकों द्वारा फेसबुक पर पहले फोटो भी डाली गई थी। पुलिस जब तीन लोगों को हिरासत में लिया तो उनके अन्य समर्थकों ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी। पुलिस अब आए टेलीफोन कॉल के जरिए जांच में जुट गई हैं। एसटीएफ ने बीती रात से ही कॉल डिटेल्स को खंगालना शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले एसटीएफ ने अमृतपाल के देहरादून के आसपास रहने वाले समर्थकों से पूछताछ भी की थी। ये पूछताछ तब हुई थी जब अमृतपाल के हरियाणा से उत्तराखंड भागने की खबरें मीडिया में आई थीं। उधर नेपाल सीमा पर पिथौरागढ़ जिले में दो दिन पहले सेटेलाइट फोन के सिग्नल को सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेस किया है। ये फोन कहां चला इस बारे में खुफिया तंत्र छानबीन कर रहा है। अमृतसर में पिछले दिनों जी-20 की बैठक में भी पन्नू ने इसी तरह की धमकी भरी कॉल वहां के मोबाइल फोन नंबरों पर की थी। जिसके बाद पंजाब पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जांच शुरू की थी।
20 देशों के आएंगे मेहमान
रामनगर के होटल ताज में 20 देशों के वैज्ञानिक “वन हेल्थ” पर प्रदूषण, पर्यावरण आदि पर अंतराष्ट्रीय पॉलिसी बनाए जाने पर मंथन करेंगे। इसी लिए ये बैठक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पास आयोजित की गई है। जिसके लिए पैंट नगर एयरपोर्ट से बाजपुर होते हुए कॉर्बेट सिटी रामनगर तक 75 किमी मार्ग पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए 20 आईपीएस स्तर के अधिकारी, 33 सीओ, 40 इंस्पेक्टर, 279 सब इंस्पेक्टर, 2079 सिपाही की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा दल के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स, खुफिया विभाग के अधिकारी भी सुरक्षा में रहेंगे। डीजीपी, एडीजी, आईजी भी बैठक के दौरान मौजूद रहेंगे।
अच्छा होगा G20 का सम्मेलन : धामी
इधर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि G20 का सम्मेलन अच्छा होगा। प्रशासनिक व सुरक्षा की दृष्टि से सारी तैयारियां हो गई हैं। पुलिस को निर्देशित किया गया है। गृह विभाग, पुलिस मुख्यालय और एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है।
टिप्पणियाँ