दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है। स्पेशल जज एमके नागपाल ने जमानत याचिका पर अगली सुनवाई पांच अप्रैल को करने का आदेश दिया।
सुनवाई के दौरान आज सिसोदिया की ओर से पेश वकीलों ने ईडी के जवाब पर दलील रखने के लिए समय देने की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई टालने का आदेश दिया। ईडी की ओर से सिसोदिया की जमानत का विरोध करते हुए जवाब दाखिल किया गया।
कोर्ट ने 21 मार्च को जमानत पर सुनवाई करते हुए ईडी को नोटिस जारी किया था।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत पांच अप्रैल को खत्म हो रही है। 22 मार्च को कोर्ट ने सिसोदिया को पांच अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था। ईडी ने इस मामले में सिसोदिया को नौ मार्च को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।
टिप्पणियाँ