चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन मां श्रृंगार गौरी केस से जुड़े वादिनी महिलाओं, पक्षकार और अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने माता श्रृंगार गौरी का दर्शन पूजन किया। इस दौरान हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा परिसर गूंज उठा। मां श्रृंगार गौरी के पास लगे बैरिकेडिंग को प्रशासन की ओर से आज हटा दिया गया था। सभी ने मां को सिंदूर और चंदन लगाया। ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के दौरान मिले बाबा को भी सभी ने बाहर से प्रणाम किया।
अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आज मां श्रृंगार गौरी के पास का बैरिकेडिंग हटा दिया गया था। इसके बाद हम लोगों ने माता श्रृंगार गौरी का दर्शन पूजन किया। ज्ञानवापी के अंदर बाबा का जो शिवलिंग मिला है, उसको भी सभी ने बाहर से प्रणाम किया। आज हमने मां का चौखट से दर्शन किया। हम चाहते हैं कि मां का वास्तविक स्वरूप में हर श्रद्धालु नित्य दर्शन कर पाए।
काशी विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर में मौजूद श्रृंगार गौरी के विग्रहों की वादिनी महिलाओं द्वारा पूजा की गई और मामले में जीत के लिए भी मनोकामना की गई। महिला वादिनियों का कहना है कि सर्वे में काफी प्रमाण मिला ही था। 27 मार्च को इस केस से सभी जुड़े मामलों को एक जगह सुना जाए, इस पर निर्णय आ सकता है। मां का दर्शन केवल नवरात्र के चौथे दिन होता है। हमारी मनोकामना है कि मां के आशीर्वाद से सभी को प्रतिदिन दर्शन हो सके।
टिप्पणियाँ