उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट करके हल्द्वानी शहर में लाया जाने वाला है। नए हाईकोर्ट भवन का निर्माण जल्द शुरू होगा। इस बारे में केंद्रीय कानून मंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
नैनीताल हाईकोर्ट के ऊपर पिछले साल भूस्खलन की खबरें आ रही थीं। नैनीताल चूंकि पर्यटन नगरी है, यहां हाईकोर्ट की वजह से स्थानीय कारोबारियों, पर्यटकों और मुकदमे लड़ने वालों को परेशानियां महसूस हो रही थीं। जिसके बाद से हाईकोर्ट को शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गई थी। इसके लिए तीन चार स्थानों का चयन किया गया। बाद में ग्रेटर हल्द्वानी यानी गौलापार में स्टेडियम के पास हाईकोर्ट की नई इमारत, जज आवास और वकीलों के लिए स्थान का चयन करते हुए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया था। अब उक्त प्रस्ताव पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा हस्ताक्षर कर दिए गए हैं। उम्मीद है कि इसी अप्रैल में हाईकोर्ट का शिलान्यास हो जाएगा और अगले डेढ़ साल में नई इमारत में नैनीताल हाईकोर्ट, हल्द्वानी में शिफ्ट हो जाएगा।
वर्तमान में नैनीताल में जहां हाईकोर्ट है वहां पहले यूपी सरकार का ग्रीष्म कालीन सचिवालय हुआ करता था। इस इमारत को अंग्रेजी हुकूमत ने बनवाया था और नैनीताल को अपनी गर्मियों की राजधानी बनाया था। यही पास में वायसराय भवन है, जिसे अब राज भवन या गवर्नर हाउस भी कहा जाता है। मुलायम सरकार ने नैनीताल ग्रीष्मकालीन राजधानी के कॉन्सेप्ट को समाप्त कर दिया था। वहां बाद में सीडीओ दफ्तर बना। राज्य बनने के दौरान इसे हाईकोर्ट भवन बना दिया गया था।
टिप्पणियाँ