खालिस्तान घोषणा की पूरी तैयारी में था अमृतपाल, झंडा, करेंसी, सेना और क्लोज आर्मी सब थे तैयार

खालिस्तान के लिए तैयार किए गए नक्शे में हरियाणा, लाहौर-पेशावर और जम्मू-कश्मीर को किया शामिल। अमृतपाल सिंह के गनर तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा ने पुलिस के सामने किए खुलासे।

Published by
राकेश सैन and WEB DESK

वारिस पंजाब दे के चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के बारे में पुलिस ने नए दावे किए हैं। उसका कहना है कि अमृतपाल ने अलग देश खालिस्तान बनाने की पूरी तैयार कर ली थी। पुलिस को खालिस्तान की करेंसी, झंडा और नक्शा भी मिला है। लुधियाना जिले के खन्ना पुलिस की एसएसपी अमनीत कौंडल ने शुक्रवार को बताया कि अमृतपाल सिंह के गनर तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा ने ये सारे खुलासे किए हैं।

मीडिया को जानकारी देते हुए एसएसपी अमनीत कौंडल और पीछे खड़ा अमृतपाल का गनर तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा
आरोपी तजिंदर से बरामद पाकिस्तानी ड्राइविंग लाइसेंस

कौंडल का कहना है कि इन लोगों ने खालिस्तान का नया झंडा, अलग करेंसी और सिख रियासतों के झंडे तक बना लिए थे। प्राइवेट आर्मी आनंदपुर खालसा फौज के अलावा एक क्लोज प्रोटेक्शन टीम भी बनाई थी। एकेएफ के हर व्यक्ति को स्पेशल नंबर अलॉट किया गया था।

खालिस्तानियों द्वारा तैयार किया गया स्टिकर
बरामद 10 डॉलर की खालिस्तानी करेंसी, जिस पर भिंडरावाला की तस्वीर लगी
आरोपी से बरामद खालिस्तान और पटियाला रियासत का झंडा
खालिस्तान बनने के बाद फरीदकोट के लिए बनाया झंडा

खालिस्तान बनाने के लिए अमृतपाल सिंह की हथियारबंद संघर्ष शुरू करने की तैयारी थी। 2 वॉट्सऐप ग्रुप बनाए गए थे। आनंदपुर खालसा फौज वाले ग्रुप में नए लडक़ों को जोडक़र उकसाया जाता था। दूसरा ग्रुप अमृतपाल टाइगर फोर्स के नाम से था, जिसमें सिर्फ अमृतपाल के करीबी ही मेंबर थे।

खालिस्तान के लिए बनाया गया नक्शा
खालिस्तानी कोर सदस्यों के लिए बनाया गया स्पेशल ग्रुप
हथियारों के साथ अमृतपाल के खालिस्तानी सैनिक

 

Share
Leave a Comment
Published by
राकेश सैन and WEB DESK