पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक में अब एक और कड़ी जुड़ी है। पूर्व प्रधानमंत्री, पीटीआई पार्टी प्रमुख इमरान खान और उनकी पार्टी पर मुसीबतें बढ़ती दिखाई देती हैं। इमरान रोज मीडिया में शाहबाज सरकार को पानी पी-पीकर कोस रहे हैं, लेकिन उनकी बौखलाहट का सरकार पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है। ताजा मामला यह है कि उनकी पार्टी पीटीआई का ‘सोशल मीडिया हेड’ ही ‘अगवा’ कर लिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने इस कांड के पीछे पंजाब तथा इस्लामाबाद के पुलिस प्रशासन पर नए सिरे से गंभीर आरोपों की बौछार कर दी है।
इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ का सोशल मीडिया हेड अजहर माशवानी ‘गायब’ है। सूत्रों के अनुसार, उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस घटना के बाद दिए अपने बयान में इमरान खान ने साफ आरोप लगाया कि पुलिस ने माशवानी को ‘अगवा’ कर लिया है।
अपने ट्वीट में इमरान आगे लिखते हैं-‘हसन नियाजी को भी जमानत मिलने के एकदम बाद पकड़ लिया गया, उन पर नए आरोप जड़ दिए गए जिससे कि उनको जेल में ही कैद रख सकें’। इमरान का कहना था-‘मैं पंजाब पुलिस के आईजी तथा अन्य अधिकारियों की फोटो उनके आपराधिक बर्ताव की वजह से मानवाधिकार संगठनों को प्रेषित कर रहा हूं, जिससे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन गैरकानूनी रास्ते से हिरासत में लेने वालों, गैरकानूनी तौर पर लोगों के घरों में घुसने वालों तथा हिरासत में यातनाएं देने वालों को पहचान सकें।’
इमरान खान ने यह आरोप अपने एक ट्वीट में लगाया है। हमेशा की तरह उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर एक से एक गंभीर आरोप लगाए। इमरान ने ट्वीट में लिखा है-‘बस, बहुत हो गया। पंजाब और इस्लामाबाद की पुलिस सभी कायदों को पूरी बेशर्मी के साथ तोड़े चले आ रही है। वह पीटीआई पार्टी के कार्यकर्ताओं पर निशाने साध रही है’। इमरान ने अपने कार्यकर्ता के ‘गायब’ होने का इन शब्दों में खुलासा किया-‘आज दोपहर अजहर माशवानी को लाहौर से अगवा कर लिया गया। वो कहां है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले भी 18 मार्च को पुलिस ने सांसद शिबली फराज तथा उमर सुल्तान की जबरदस्त पिटाई की थी’।
अपने ट्वीट में इमरान आगे लिखते हैं-‘हसन नियाजी को भी जमानत मिलने के एकदम बाद पकड़ लिया गया, उन पर नए आरोप जड़ दिए गए जिससे कि उनको जेल में ही कैद रख सकें’। इमरान का कहना था-‘मैं पंजाब पुलिस के आईजी तथा अन्य अधिकारियों की फोटो उनके आपराधिक बर्ताव की वजह से मानवाधिकार संगठनों को प्रेषित कर रहा हूं, जिससे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन गैरकानूनी रास्ते से हिरासत में लेने वालों, गैरकानूनी तौर पर लोगों के घरों में घुसने वालों तथा हिरासत में यातनाएं देने वालों को पहचान सकें।’
उधर पूर्व मंत्री और इमरान के करीबी चैधरी फवाद हुसैन ने अलग से अजहर को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की भर्त्सना की है। फवाद ने अजहर को अदालत में पेश करने की मांग करते हुए उसके विरुद्ध लगे आरोपों की सिलसिलेवार जानकारी सामने रखने की मांग की है। इससे पहले, गत सप्ताह रावलपिंडी पुलिस ने करीब 30 पीटीआई कार्यकर्ताओं को रात के अंधेरे में गिरफ्तार किया था।
टिप्पणियाँ