गत दिनों जयपुर के जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में राष्ट्रीय सेवा संगम के लिए भूमिपूजन हुआ। 7-9 अप्रैल तक राष्ट्रीय सेवा संगम आयोजित हो रहा है। इसका उद्घाटन 7 अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत करेंगे। संगम में देशभर से 1,000 से अधिक संस्थाओं से लगभग 5,000 प्रतिनिधियों के साथ अनेक सेवाप्रेमी, प्रसिद्ध उद्योगपति, अनेक संत, खेल और कला जगत के गणमान्य लोग सम्मिलित होंगे।
भूमिपूजन समारोह में राष्ट्रीय सेवा भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष पन्नालाल भंसाली मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सेवा संगम का प्राथमिक उद्देश्य है राष्ट्र के सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने में एक निर्णयकारी बदलाव लाने में भूमिका निभाने वाले सामाजिक संगठनों को दिशा प्रदान करना।
राष्ट्रीय सेवा भारती की योजना से प्रथम राष्ट्रीय सेवा संगम 2010 में बेंगलुरु में आयोजित हुआ था। दूसरा राष्ट्रीय सेवा संगम अप्रैल, 2015 दिल्ली में आयोजित हुआ। तीसरा संगम 2020 में जयपुर में ही होना था, जो कोरोना के कारण संभव नहीं हुआ। वही संगम अब हो रहा है।
टिप्पणियाँ