खालिस्तान समर्थक अलगाववादी संगठन वारिस पंजाब दे के कर्ताधरता अमृतपाल पर हुई कार्रवाई के खिलाफ धरने पर बैठे उसके समर्थकों पर आज पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें खदेड़ दिया और कई दिनों से बाधित चला आरहा मोहाली एयरपोर्ट मार्ग खाली करवा लिया। पुलिस ने यहां से कई लोगों को हिरासत में लिया और धरनाकारियों के टैंट भी उखाड़ दिए। प्रदर्शनकारी यहां पर पक्का मोर्चा लगाने की तैयारी में थे।
यहां बता दें कि सिख आतंकियों की रिहाई की मांग को लेकर स्वघोषित कौमी इंसाफ मोर्चा के बैनर तले कुछ कट्टरपन्थी लोग हथियारबंद हो कर जनवरी महीने से इस मार्ग पर धरना दे रहे थे और इनका एक बार पुलिस के साथ हिंसक टकराव भी हो चुका है। 18 मार्च को अलगाववादी अमृतपाल व उसके समर्थकों पर हुई पुलिस कार्रवाई से गुस्साए यह प्रदर्शनकारी गुरुद्वारा सिंह शहीदां, सोहाना के पास धरने पर बैठ गए।
इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पहले भी सामाजिक संस्था सेफ एराइव ने पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की हुई है, जिस पर पंजाब सरकार को कल 22 मार्च को जवाब देना है। इसी के चलते आज पंजाब पुलिस व त्वरित कार्यबल (आरएएफ) के जवानों ने आज मंगलवार को प्रदर्शनकारियों को वहां से जबरन हटा दिया। पुलिस कईयों को बसों में डाल कर अज्ञात स्थान पर ले गई।
मंगलवार सुबह प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे डीएसपी (सिटी-2) एसएच बल, डीएसपी(साइबर क्राइम) सुखनाज सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। जब वह नहीं माने तो पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू करते हुए सडक़ पर बैठे लोगों को उठा-उठाकर बसों में डालना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में यह सडक़ ट्रैफिक के लिए खोल दी गई। पुलिस ने इस इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और हर आने जाने वालों की तलाशी ली जारही है।
टिप्पणियाँ