छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि मतांतरण के घातक एजेंडे को प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है। दरअसल, बस्तर जिले के शहर सीमा से लगे परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत तोकापाल के ग्राम भेजरीपदर में ईसाई समुदाय में मतांतरित महिला की मौत के बाद हुए विवाद पर केदार कश्यप ने यह बयान दिया है।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि मतांरण के घातक एजेंडे को प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है। जिसके चलते बस्तर क्षेत्र की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। बस्तर में यह विवाद कोई पहला मामला नहीं है, अपितु नारायणपुर घटना की पुनरावृत्ति बस्तर में फिर हुई है। उन्होंने कहा कि मतांतरण के घातक एजेंडे के कारण बस्तर की मूल संस्कृति और सभ्यता नष्ट हो रही है।
केदार कश्यप ने कहा कि मतांतरण के कारण सामाजिक संरचना में हो रहे बदलाव को लेकर कुछ समय पूर्व कांग्रेस शासन के इसी कार्यकाल में एसपी ने जो आशंका जताई थी, वह अब सच साबित हो रही है। नारायणपुर में भी अवैध मतांतरण करने वालों ने वनवासी समाज पर हमला बोला था, लेकिन उस मामले में भी हमलावर मतांतरित लोगों के बजाय वनवासी समुदाय के लोगों पर कार्रवाई की गई थी।
टिप्पणियाँ