बांदीपोरा: आतंकी मददगारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पनाह देने पर दो आवासीय संपत्तियां कुर्क

जम्मू—कश्मीर पुलिस ने जिनके खिलाफ कार्रवाई की है, वह दोनों आरोपी आतंकवादियों के मददगार थे और पहले से ही गिरफ्तार हैं।

Published by
WEB DESK

जम्मू-कश्मीर में आतंक और आतंकियों के मददगारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में पुलिस ने आतंकवादियों को पनाह देने पर उत्तर कश्मीर स्थित बांदीपोरा के गुंडपोरा-रामपोरा और चिट्टीबांडे गांव में दो आवासीय संपत्तियों को कुर्क किया है। खबरों के पुलिस ने गुंडपोरा-रामपोरा में आरोपी एजाज अहमद रेशी उर्फ डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की है। यह मकान उसके पिता अब्दुल मजीद रेशी के नाम पर था। तो दूसरी तरफ चिट्टीबांडे में कुर्क किया गया घर आरोपी मकसूद अहमद मलिक के पिता मोहम्मद जमाल मलिक के नाम पर है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन अरगाम में यूएपीए की धारा 18, 20 व 39, आईपीसी की धारा 120-बी और आर्म्स एक्ट 7/25 के तहत एफआईआर संख्या 15/2022 दर्ज की गई थी।

आतंकियों के मददगार हैं आरोपी

पुलिस ने जिनके खिलाफ कार्रवाई की है, वह दोनों आरोपी आतंकवादियों के मददगार थे और पहले से ही गिरफ्तार हैं। नोटिस के अनुसार कार्रवाई की जद में आए मकान के मालिकों को नामित प्राधिकारी की अनुमति के बिना किसी भी तरह से हस्तांतरण, पट्टे पर देने, निपटाने, इसकी प्रकृति को बदलने या उक्त संपत्ति के साथ सौदा करने से रोक दिया गया है। इसका उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

मददगारों पर चल रही है राज्य भर में कार्रवाई

जम्मू—कश्मीर पुलिस और प्रशासन की आतंक के खिलाफ स्पष्ट नीति है तो दूसरी तरफ आतंकी मददगारों के खिलाफ भी ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पिछले कुछ समय में राज्य के अलग—अलग स्थानों पर कार्रवाई करके राज्य प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जम्मू-कश्मीर में जो भी आतंकियों को पालेगा या उनकी मदद करेगा, प्रशासन उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।

Share
Leave a Comment