महाराष्ट्र में एक युवक को व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर औरंगजेब की तारीफ करना भारी पड़ गया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला कोल्हापुर जिले का है, जहां अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक ने औरंगजेब से संबंधित व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था, जिसमें औरंगजेब की तारीफ की गई थी। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें एक शिकायत मिली थी, उसी के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार वडगांव पुलिस थाने में धारा 295 समेत अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर औरंगजेब की तारीफ की थी। जिसको लेकर पुलिस में किसी ने शिकायत दर्ज कराई है।
यह मामला 16 मार्च का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। लोगों से आग्रह किया गया है कि किसी भी समुदाय से संबंधित सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट नहीं करें।
टिप्पणियाँ