मेरठ में पूर्व सांसद हाजी याकूब कुरैशी की 31 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जांच पड़ताल के बाद प्रशासन ने जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि कुरैशी के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर लगाकर उन्हें सोनभद्र जेल में रखा गया है। उनके साथ 17 अन्य लोग भी नामजद हैं, जिनमें उनके बेटे भी शामिल हैं।
हाजी याकूब कुरैशी पर बिना सरकार की अनुमति के मीट पैकेजिंग फैक्ट्री और अस्पताल चलाने समेत अन्य मामले दर्ज हुए थे। कुरैशी बसपा से जुड़े नेता रहे हैं। कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद मेरठ प्रशासन ने उनकी संपत्तियों का मूल्यांकन करवाया था, जिसमें राजस्व, लोक निर्माण, प्राधिकरण आदि विभागों के अधिकारियों ने 31.70 करोड़ की संपत्तियों की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी है। जिसमें 15 गांवों में उनकी जमीन, कोठियां, 32 लग्जरी कारें, वाहन आदि शामिल हैं। प्रशासन ने उनकी कारों को जब्त कर लिया है और संपत्तियों को जब्त करने संबंधी दस्तावेज तैयार कर उनके नोटिस चस्पा करने शुरू कर दिए हैं।
एसएसपी रोहित संजवान के मुताबिक हाजी याकूब से पुलिस टीम ने सोनभद्र जेल में जाकर उनके द्वारा धन अर्जित करने की कुछ अहम जानकारियां भी हासिल की हैं, जो उनके केस में काम आएंगी।
टिप्पणियाँ