जी20 के तहत सिक्किम की राजधानी गंगटोक में शनिवार से दो दिवसीय स्टार्टअप 20 सिक्किम सभा की शुरुआत हुई। बैठक में 15 देशों के 49 प्रतिनिधि और भारत के 130 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। यह जानकारी स्टार्टअप 20 के अध्यक्ष डॉ. चिंतन वैष्णव ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी।
डॉ. वैष्णव ने बताया कि स्टार्टअप 20 की पहली बैठक हैदराबाद में आयोजित की गई थी, जिसमें 25 देशों के प्रतिनिधि मौजूद थे। उस बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों के फीडबैक के आधार पर एक दस्तावेज तैयार किया गया और सिक्किम में उस दस्तावेज पर चर्चा शुरू की गई है।उन्होंने बताया कि स्टार्टअप 20 के तहत अभी तीन बैठकें प्रस्तावित हैं। इसकी आखिरी बैठक गुड़गांव में होगी। अंतिम बैठक के बाद जी20 देशों की उद्यमशीलता और नवाचार प्राथमिकताओं पर नीतिगत सिफारिशें प्रदान की जाएंगी। दुनिया भर के स्टार्टअप आपस में मिलकर कैसे काम कर सकते हैं, इस संबंध में सिफारिशें शामिल होंगी।
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव आशीष सिन्हा ने कहा कि स्टार्टअप 20 जी20 के तहत एक नया एंगेजमेंट ग्रुप है और यह कदम उठाना आसान नहीं था। हालांकि, स्टार्टअप 20 को आज काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की प्रधान आर्थिक सलाहकार रूपा दत्ता ने कहा कि स्टार्टअप एक नया, उभरता जीवंत क्षेत्र है और इसे बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
टिप्पणियाँ