पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक इन दिनों चरम पर है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के सिर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। आएदिन खबरें आ रही हैं कि ‘आज पकड़े जाएंगे इमरान’। लेकिन हर बार कोई न कोई अदालत उन्हें अग्रिम जमानत देकर उन्हें गिरफ्तारी से बचाती आ रही है।
इमरान ने भी अपनी पार्टी पीटीआई के समर्थकों को उकसाकर ‘गृहयुद्ध’ जैसे हालात बना दिए हैं और सरकार पर एक दबाव बनाने की कोशिश की है। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए उनके घर के आसपास मंडराती रहती है और वे हर बार चकमा देकर बच निकलने में सफल हो जाते हैं। ऐसे में अब पीटीआई ने अमेरिका में रह रहे उसके समर्थक डॉक्टरों से कथित तौर पर अमेरिकी सांसदों के नाम एक चिट्ठी लिखवाई। चिट्ठी में इमरान की सुरक्षा को लेकर ‘गंभीर चिंता’ व्यक्त की गई है।
अमेरिका में रह रहे लगभग 500 पाकिस्तानी डॉक्टरों ने कहा है कि पाकिस्तान में हालात नाजुक हैं, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सुरक्षा को खतरा है। चिट्ठी में अमेरिकी सांसदों से इस बाबत सवाल उठाने की गुहार लगाई गई है।
द डॉन की रिपोर्ट बताती है कि अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानी डॉक्टरों ने चिट्ठी में लिखा है कि ‘हम चाहते हैं कि आप पाकिस्तान की चिंताजनक स्थिति पर फौरन गौर करें। वहां की वर्तमान सरकार मानवाधिकारों के उल्लंघन और दमन में लगी है जिस वजह से हमारे परिवारों सहित लाखों नागरिकों की सुरक्षा खतरे में है।
इस संबंध में इमरान के सलाहकार आतिफ खान का कहना है कि ये डॉक्टर सिर्फ पीटीआई के समर्थक ही नहीं हैं बल्कि अलग अलग सामाजिक तथा राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हैं। आतिफ का कहना है कि इतनी बड़ी तादाद में अमेरिका से इमरान खान के प्रति ‘प्रेम का ऐसा प्रदर्शन’ साफ करता है कि वे कितनी दूर तक सबके चहीते हैं। सबको उनकी सुरक्षा की चिंता है।
‘पाक पब्लिक अफेयर्स कमेटी’ नाम के एक और गुट ने भी पाकिस्तान की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को लेकर लिखी एक चिट्ठी में चिंता व्यक्त की है। यह दरअसल अमेरिकी कांग्रेस में पाकिस्तान के समाज से जुड़े मुद्दों पर कॉकस की तरह काम करता है। पाकिस्तान के अंग्रेजी दैनिक द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ही गुटों ने अपने सदस्यों से कहा था कि वे अमेरिका के अपने स्थानीय सांसदों और सीनेट की विदेश मामलों वाली समिति को ऐसी चिटि्ठयां भेजें।
द डॉन की रिपोर्ट बताती है कि अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानी डॉक्टरों ने चिट्ठी में लिखा है कि ‘हम चाहते हैं कि आप पाकिस्तान की चिंताजनक स्थिति पर फौरन गौर करें। वहां की वर्तमान सरकार मानवाधिकारों के उल्लंघन और दमन में लगी है जिस वजह से हमारे परिवारों सहित लाखों नागरिकों की सुरक्षा खतरे में है। पाकिस्तान की वर्तमान सरकार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सुरक्षा के लिए खतरा बनी हुई है’।
अपनी इस चिट्ठी में डॉक्टरों ने लिखा है, ‘इसमें दो राय नहीं है कि पाकिस्तान की वर्तमान परिस्थिति बहुत नाजुक है, लेकिन यह और खराब हो, उससे पहले इस पर गौर करना होगा’। चिट्ठी में लिखा कि ‘पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिकों के नाते हम यह पक्का करने के लिए आपका समर्थन मांगते हैं कि पाकिस्तान के लोगों की आवाज़ को सुना जाए और उनके मानवाधिकारों को बचाया जाए’।
टिप्पणियाँ