सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने इनोवेशन, डिजिटाइजेशन, डायनेमिक एनर्जी, टेक्नोलॉजी को मौजूदा विश्व की जरूरत बताते हुए कहा कि स्टार्टअप20 ने सभी हितधारकों को एक मंच पर लाकर इन विषयों पर चर्चा करने का सही अवसर प्रदान किया है। वे आज यहां आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप20 सिक्किम सभा के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
जी20 के तहत आयोजित स्टार्टअप20 सिक्किम सभा के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश, स्टार्टअप20 के अध्यक्ष डॉ. चिंतन वैष्णव, जी20 सदस्य, आमंत्रित देशों के प्रतिनिधियों, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, सिक्किम सरकार के मंत्रीगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री तमांग ने सिक्किम की ओर से स्टार्टअप20 में भाग लेने आए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने जी20 की प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण अध्यक्षता ग्रहण करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने सिक्किम को जी20 के तहत बी20 और स्टार्टअप20 की मेजबानी का अवसर प्रदान करने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में दुनिया को इनोवेशन, डिजिटाइजेशन, डायनेमिक एनर्जी, टेक्नोलॉजी की जरूरत है। ऐसे समय में स्टार्टअप-20 ने सभी हितधारकों को एक मंच पर लाकर आपस में बातचीत करने का सही अवसर प्रदान किया है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2016 में स्टार्टअप योजना शुरू की थी और इसका उद्देश्य उद्यमियों का समर्थन करना, एक मजबूत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र बनाना और भारत को नौकरी देने वाले देश के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत उद्यमियों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और उनके लिए अनुकूल वातावरण बनाने की पहल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सिक्किम की वर्तमान पीढ़ी उद्यमिता के क्षेत्र में कदम रखने वाली पहली पीढ़ी है। राज्य सरकार उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए पहल कर रही है। इस दिशा में राज्य सरकार ने एक परिवार एक उद्यम योजना शुरू की है। इस पहल का मकसद सिक्किम के लोगों को रोजगार तलाश करने वाला नहीं बल्कि रोजगार प्रदान करने वाला बनाना है।
टिप्पणियाँ