पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पुलिस के सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं। वाहनों की तलाशी ली जा रही है। दर्जनों वाहनों को सीज भी किया गया है। पुलिस का ये अभियान गैंगस्टर अतीक अहमद के पुत्र असद और गुड्डू मुस्लिम की तलाश में चल रहा है। जिनपर प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या करने का आरोप है।
यूपी एटीएस को ये इनपुट मिला था कि मेरठ में गुड्डू मुस्लिम छुपा हुआ है और असद भी इसी इलाके में कही भूमिगत है। जानकारी के मुताबिक पुलिस के आने से 20 मिनट पहले ही गुड्डू अपने छिपे ठिकाने से फरार हो गया। जिसके बाद पश्चिम यूपी के आईजी के नेतृत्व में फरार दोनों आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इसके लिए हर जिले की एसओजी टीम को लगाया गया है। स्थानीय पुलिस को वाहनों की चेकिंग में लगाया गया है, जिसमें 150 से ज्यादा वाहन सीज किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक यूपी से लगे उत्तराखंड के जिलों की पुलिस को भी सूचनाएं साझा करते हुए सक्रिय किया गया है। विशेष रूप से हरिद्वार जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रयागराज में राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल की हत्या करने वालों में से एक गुड्डू मुस्लिम मेरठ में छिपा हुआ था, गुड्डू ने ही मौके पर बम विस्फोट किया था और उसकी तस्वीर सीसीटीवी में दिखाई दी थी।
अतीक अहमद का पुत्र असद भी इस घटना में शामिल बताया गया है। गुड्ड मुस्लिम और असद दोनों एक साथ फरार हुए थे, इनमें से गुड्डू मेरठ पहुंचा था और असद कहीं और छिप गया था। दोनों पर पुलिस ने पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। राजू पाल की हत्या के बाद गुजरात के जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद को भी उमेश पाल की हत्या कराने में नामजद किया हुआ है।
जानकारी के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम ने मेरठ में जिस घर में पनाह ली थी एसटीएफ ने उन्हें पूछताछ के लिए उठा लिया है। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने पश्चिम यूपी में कई स्थानों पर दबिश दी है और कई लोगों को हिरासत में भी लिया और फिर छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ के द्वारा यूपी से लगते राज्यों हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान पुलिस के साथ लगातार जानकारी शेयर की जा रही है। पुलिस की गतिविधियों को देख यही लगता है कि असद और गुड्डू दोनों इसी क्षेत्र में ही कहीं पनाह लिए हुए हैं। बहरहाल पुलिस इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरत रही और वे इस हाई प्रोफाइल केस को सुलझाने के लिए गंभीरता दिखा रही है।
टिप्पणियाँ