माफिया अतीक-अशरफ गैंग की जितने जड़ें बरेली पुलिस खोदती जा रही है, वैसे-वैसे सनसनीखेज खुलासे होते जा रहे हैं। अंदर की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने लल्ला गद्दी के साथ गुनाह का धंधा चलाने वाले उसके करीबियों पर कार्रवाई और तेज कर दी है। फरार सपा नेता लल्ला गद्दी के तीन और करीबियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, अपराधी सपा नेता लल्ला गद्दी के साथ रंगदारी और अवैध वसूली के अपराधों में लिप्त रहे बरेली में पुराना शहर के रहने वाले यामीन और इरफान भी शुक्रवार को जल भेज दिए गए हैं। यह कार्रवाई थाना बारादरी में दर्ज रंगदारी के मुकदमे को लेकर की गई है, जिसमें लल्ला गद्दी अभी फरार है। इसके अलावा थाना बिथरी पुलिस ने परतापुर जीवन सहाय के रहने वाले माफिया अतीक-अशरफ गैंग के गुर्गे फरहद उर्फ गुड्डू को भी बंदी बना लिया है। बरेली पुलिस और एसआईटी को अब लल्ला गद्दी की सरगर्मी से तलाश है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह गिरफ्तारी से बचने को नेपाल भी भाग सकता है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मिलाई करने वाले 9 लोगों में से ज्यादातर की पहचान की जा चुकी है। अशरफ से जेल में मिलने के बाद प्रयागराज कांड को अंजाम देने वाले अतीक के बेटे असद, शूटर गुड्डू मुस्लिम सहित कई अपराधियों की तलाश में पुलिस और एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही हैं। अतीक के गुर्गे को स्पेशल टीम ने नेपाल से दबोच लिया है। वहीं, फरार शूटर गुड्डू मुस्लिम की प्रेमिका से पूछताछ जारी है।
टिप्पणियाँ