सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खां की मनमानी का खामियाजा अब रामपुर के सैकड़ों नौनिहालों को भुगतना पड़ रहा है। जौहर शोध संस्थान की लीज निरस्त होने के चलते प्रशासन ने कुछ दिन पहले रामपुर पब्लिक स्कूल को सील करना पड़ा था। स्कूल के पास न अब जमीन है और अपना भवन। ऐसे में कमिश्नर मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से स्कूल की मान्यता समाप्त करने की सिफारिश की है।
रामपुर के जौहर शोध संस्थान को यूपी में सपा शासन के दौरान महज 100 रुपये के वार्षिक शुल्क पर 33 साल के लिए जौहर ट्रस्ट को लीज पर दे दिया गया था। सपा महासचिव आजम खां जौहर ट्रस्ट के आजीवन अध्यक्ष हैं। बाद में इस लीज को 33-33 साल के लिए दो बार और लीज पर दिए जाने का प्रावधान भी समाजवादी सरकार ने कर दिया था। इसके बाद जौहर संस्थान की इमारत में आजम खां ने रामपुर पब्लिक स्कूल खुलवा दिया था। अभी इस स्कूल में 1480 बच्चे पढ़ रहे हैं।
28 जनवरी को हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में जौहर शोध संस्थान का लीज निरस्त कर दिया गया। जिसके बाद इमारत में चल रहे रामपुर पब्लिक स्कूल को जिला प्रशासन ने सील करा दिया। मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आजंनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई मान्यता समित की बैठक में एनओसी वापस लिए जाने की सिफारिश भी कर दी गई। मंडलायुक्त ने बताया है कि जौहर शोध संस्थान में संचालित स्कूल के पास भवन और जमीन कुछ भी नही है। ऐसे में स्कूल की मान्यता समाप्त करने की सिफारिश सीबीएसई से कर दी गई है।
टिप्पणियाँ