बी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन से सिक्किम में लगभग 1000 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना सृजित हुई है। सम्मेलन में भाग लेने आए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने सिक्किम में आईटी, विद्युत वाहन सहायक उपकरण, जैविक खेती, होटल, शिक्षा, बुनियादी ढांचा, कौशल विकास आदि क्षेत्रों में निवेश के लिए रुचि दिखाई है।
जी20 शिखर सम्मेलन के तहत गुरुवार को राजधानी गंगटोक में बी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 12 जी20 देशों के 43 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके अलावा, भारत के विभिन्न प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सम्मेलन में हिस्सा लिया।
सिक्किम सरकार के मुख्य सचिव वीबी पाठक ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बी20 सम्मेलन में भाग लेने आए प्रतिनिधियों ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 1000 करोड़ रुपये के निवेश में रुचि दिखाई है। प्रतिनिधियों ने विशेष रूप से आईटी क्षेत्र में लगभग 400 करोड़ रुपये और विद्युत वाहन सहायक उपकरण और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रुपये के निवेश में रुचि व्यक्त दिखाई है।
मुख्य सचिव ने कहा कि बी20 प्रतिनिधियों ने बुनियादी ढांचा, मोनो रेल, क्षमता विकास, शिक्षा, वन उत्पाद, जैविक खेती, होटल आदि में निवेश में रुचि दिखाई। कोस्टा रिका ने विशेष रूप से सिक्किम की जल विद्युत में निवेश में रुचि दिखाई है। नॉर्वे ने लघु जल विद्युत परियोजनाओं और आपदा न्यूनीकरण में निवेश और समर्थन करने में भी रुचि दिखाई है। इसी तरह स्वीडन ने शिक्षा, यूएई रिन्यूएबल सिटी और आइसलैंड ने रिन्यूएबल सिटी व स्लोप स्टेबलाइजेशन में रुचि दिखाई है।
उन्होंने कहा कि विश्व बैंक ने ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास में रुचि दिखाई है। इस तरह पड़ोसी देशों नेपाल, भूटान और बांग्लादेश ने हवाई संपर्क और पर्यटन में रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि बी20 सम्मेलन में भाग लेने आए प्रतिनिधियों ने सिक्किम के आतिथ्य सत्कार की खुलकर सराहना की है।
टिप्पणियाँ