गत दिनों कोलकाता में महर्षि दधीचि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में होली के अवसर पर ‘मधुर मिलन’ नाम से एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर केशरिया ग्रुप के कलाकारों ने चंग, मृदंग के साथ गीत संगीतमय रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
‘रुत आई रै पपीहा थारै बोलण री .. .’,
‘बाईसा थांरौ बीरौ नाचै रै…’,
‘पतझड़ में फूल खिलै तो बहारां नै कुण पूछै/
खाणै से पेट भरै तो मनुहारां नै कुण पूछै,
तारां री चुनड़ी…’
जैसे मधुर गीत सुन श्रोतागण झूम उठे।
गीतों की प्रस्तुति मनभावनी एवं सुहावनी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध समाजसेवी केशरदेव तिवाड़ी ने की तथा मुख्य अतिथि थे पवन पलोड़। इस अवसर पर बच्चों की ‘फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता’ हुई। इन सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
टिप्पणियाँ