लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास के बाहर 24 घंटे तक चले उनके समर्थकों और पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों का हिंसक टकराव फिलहाल थम गया है। लाहौर हाई कोर्ट बुधवार दोपहर जमान पार्क में पुलिस की कार्रवाई गुरुवार सुबह 10 बजे तक रोकने का आदेश दिया है। लाहौर हाई कोर्ट ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेता फवाद चौधरी की तरफ से दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किया।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थकों और पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों के बीच लाहौर में इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास के पास बुधवार को भी टकराव जारी था। इमरान खान को तोशखाना मामले में गिरफ्तार करने की कोशिश के बाद यह संकट पैदा हुआ। इस टकराव में पीटीआई कार्यकर्ता सुरक्षा एजेंसियों पर भारी पड़े। टीवी फुटेज में पीटीआई कार्यकर्ताओं को बाइक व अन्य वाहनों में आग लगाते हुए दिखाया गया है। झड़प में 30 पुलिसकर्मी घायल हुए जबकि 15 पीटीआई समर्थकों को हिरासत में लिया गया।
इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी के प्रकरण को लंदन से जोड़ा। उन्होंने इसे लंदन प्लान कहा। इमरान खान ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इशारे पर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश हो रही है। उन्होंने इस प्रक्रिया को ‘लंदन प्लान’ की संज्ञा दी है। उल्लेखनीय है कि कोर्ट इमरान खान के खिलाफ गैरजमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुका है। इमरान खान ने वीडियो जारी कर बड़े षड्यंत्र का आरोप लगाया है। इमरान ने कहा कि वे 18 तारीख को स्वयं अदालत में पेश होने जा रहे हैं, इसके बावजूद जबरन गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा कि इस्लामाबाद के कोर्ट परिसर में कई बार हमले हो चुके हैं, जिसमें कई न्यायाधीश तक शहीद हुए हैं।
इमरान ने कहा कि उन्होंने लाहौर उच्च न्यायालय में वचन दिया है कि 18 तारीख को न्यायालय में उपस्थित रहेंगे। लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया। इसे ‘लंदन प्लान’ का हिस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि लंदन में बैठकर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सारी योजना बना रहे हैं। इमरान के मुताबिक नवाज शरीफ को आश्वासन दिया गया है कि उन (इमरान) पर और उनकी पार्टी पर हमला किया जाए और उन्हें जेल में डाल दिया जाए। इसी योजना पर अमल के लिए गिरफ्तारी की कोशिशें हो रही हैं।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाई और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तान में भ्रष्टाचार मामलों का सामना कर रहे हैं। जब उनकी गिरफ्तारी नजदीक थी तो वह स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर लंदन चले गए थे। तब से वहीं हैं। इमरान खान का आरोप है कि शहबाज सरकार लंदन से यानी नवाज शरीफ के इशारे पर ही चलती है। जब तक लंदन से ऑर्डर नहीं आता तब तक कुछ कार्रवाई नहीं होती।
टिप्पणियाँ