केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि लंदन में दिए बयानों के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्हें संसद की कार्यवाही से भागने की बजाय यहां आकर देश से माफी मांगनी चाहिए।
स्मृति इरानी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने एक ऐसे देश में जाकर विदेशी ताकतों का आह्वान किया, जिसका इतिहास भारत को गुलाम बनाने का रहा है। वहां राहुल ने भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाने का काम किया है।
स्मृति इरानी ने कहा कि वे राहुल गांधी से सवाल पूछना चाहती हैं कि उन्होंने विदेश में जाकर क्यों कहा कि उन्हें किसी विश्वविद्यालय में बोलने नहीं दिया जाता है? मंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 में जब एक विश्वविद्यालय में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ का नारा लग रहा था, तब राहुल गांधी वहां जाकर उसका समर्थन कर रहे थे।
आगे उन्होंने कहा कि लंदन में राहुल गांधी ने जो कहा, वह लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, संसदीय परंपरा, देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और वोट करने वाले हर नागरिक का अपमान है। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता को देश से माफी मांगनी ही चाहिए।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने अपनी लंदन यात्रा के दौरान मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि विपक्षी नेताओं के फोन टेप कराए गए। संसद में विपक्षी सांसदों के माइक बंद कर दिए जाते हैं।
टिप्पणियाँ