दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में आरोपी बीआरएस नेता के. कविता सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं। कविता ने ईडी के 16 मार्च को पेश होने के समन पर रोक लगाने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल ईडी के समन पर रोक से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट कविता की याचिका पर 24 मार्च को सुनवाई करेगा।
उल्लेखनीय है कि के. कविता से ईडी ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में इसके पहले 11 मार्च को पूछताछ की थी। उसके बाद ईडी ने पूछताछ के लिए 16 मार्च को बुलाया है। इस मामले में सीबीआई ने कविता के सीए बुचीबाबु को 8 फरवरी को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने बुचीबाबु को शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भूमिका निभाने और हैदराबाद स्थित थोक व खुदरा लाइसेंसधारियों और उनके लाभार्थी मालिकों को गलत लाभ पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
टिप्पणियाँ