गत दिनों न्यूजीलैंड के रोटोरुआ स्थित हिंदी स्कूल में होली के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह स्कूल वहां की हिंदू काउंसिल से जुड़ा है।
कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने एक-दूसरे पर रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का आयोजन हिंदी स्कूल की शिक्षिका सुश्री श्वेता ने किया। उन्होंने इसे एक महान दिन बताते हुए छात्रों को होली के महत्व के बारे में बताया।
प्राचीनकाल से मनाई जाने वाली होली मौसम में बदलाव का संकेत देती है।
यह पर्व कटुता को छोड़कर समानता लाने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि प्राचीनकाल से मनाई जाने वाली होली मौसम में बदलाव का संकेत देती है। इसके साथ ही यह पर्व कटुता को छोड़कर समानता लाने की प्रेरणा देता है। इस हिंदी स्कूल का शुभारंभ 2 अक्तूबर, 2021 को महात्मा गांधी के जन्मदिन पर हुआ था। यहां बच्चों को हिंदी सिखाई जाती है।
टिप्पणियाँ