प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विवादित बयान दे रहे आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां को यूपी के बरेली प्रशासन ने नजरबंद (हाउस अरेस्ट) कर लिया है। मौलाना तौकीर 15 मार्च से यात्रा निकालने की कोशिश में थे और इससे माहौल बिगड़ने का अंदेशा था। मौलाना पर मुरादाबाद में पहले ही एफआईआर भी दर्ज हो चुकी थी।
बरेली के रहने वाले मौलाना तौकीर रजा खां की छवि हिंदू समाज के खिलाफ लगातार विवादित बातें कहने वाले नेता की रही है। 2010 में बरेली में हुए दंगों में मौलाना तौकीर आरोपी भी रह चुके हैं। हाल के दिनों में मौलाना पीएम मोदी, भाजपा, आरएसएस, विहिप और बजरंग दल के खिलाफ खराब टिप्पणी करते रिकार्ड किए गए थे। हाल ही में उन्होंने मुस्लिम राष्ट्र की मांग उठने की बात कही थी। जो लोग हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। इस तरह के बयान अगर आते रहे तो कल मुस्लिम युवा भी मुस्लिम राष्ट्र की मांग कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि जहां मौका मिलेगा, सड़कों पर नमाज पढ़ेंगे। यह भी कह चुके हैं कि हमारी लाठी में भी बहुत दम है। एक बार आमने-सामने का मुकाबला हो जाने दो।
पुलिस के मुताबिक, मौलाना ने 15 मार्च को यात्रा निकालने का ऐलान करते हुए मुरादाबाद में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ऐसी भड़काऊ बातें कही थीं, जिससे वहां का माहौल खराब हो सकता था। इसे लेकर मौलाना तौकीर के खिलाफ सामाजिक सौहार्द खराब करने का प्रयास करने को लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मौलाना की यात्रा से बरेली प्रशासन को माहौल खराब होने का डर था। इसे देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार रात मौलाना तौकीर को बरेली में सौदागरान स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया है। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
टिप्पणियाँ