यूपी के मुरादाबाद शहर में कोर्ट के आदेश पर मकान खाली कराने गई पुलिस टीम पर मुस्लिम बस्ती में भीड़ ने हमला कर दिया। महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई। हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चार हमलावर महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, मुरादाबाद में थाना गलशहीद इलाके में लंगड़े की पुलिया मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति ने मकान गिरवी रखकर बैंक से लोन लिया था। समय बीतने के बाद लोन अदा नहीं करने पर बैंक ने मकान को कुर्क कर लिया था। इस मामले में एसीएम-1 की कोर्ट ने मकान खाली कराने का आदेश जारी किया था।
कोर्ट के आदेश लेकर बैँक अधिकारी पुलिस के साथ मकान पर कब्जा लेने पहुंचे थे। मुस्लिम बस्ती में अचानक चारों ओर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। चौकी इंचार्ज के साथ मौजूद महिला पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई। हमले में कई महिला पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। सूचना पर कई थानों के फोर्स के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हालात काबू में किए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि टीम पर हमले की घटना में चौकी प्रभारी चमन सिंह की ओर से मोहम्मद नसीम, शबाना, सीमा, फरहाना, फरजाना, इकबाल सहित कई हमलावरों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। हमलावर नसीम, उसकी चार बहनों के साथ इकबाल हुसैन को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
टिप्पणियाँ