छत्तीसगढ़ के रायपुर में कट्टरपंथियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ आरोपियों ने भगवान शिव के पोस्टर को फाड़ा। उसके बाद उसे मस्जिद के सामने जला दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश है। सैकड़ों की संख्या में हिंदुओं ने विरोध-प्रदर्शन किया और पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें से 5 नाबालिग हैं।
जानकारी के अनुसार घटना रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र की है, जहां राम नगर इलाके में होली की पूर्व शाम कुछ लोगों ने मस्जिद के बाहर भगवान शिव के पोस्टर को फाड़कर उसमें आग लगा दी थी। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। हालात को देखते हुए पुलिस इलाके में भारी फोर्स की तैनाती कर दी है। इस मामले में पुलिस ने शाहिद खान, मोहम्मद समीर और 5 नाबालिग समेत 7 आरोपियों को पकड़ा है। सभी आरोपी गुढियारी निवासी हैं। इनके खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में धारा 295 ए के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े गए आरोपी
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डीसी पटेल ने बताया था कि होली की पूर्व संध्या पर अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर भगवान शिव के पोस्टर को फाड़ दिया और बाद में उसमें आग लगा दी। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल अब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है।
बता दें कि उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों में जमकर आक्रोश देखने को मिला। करीब दो हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई और सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया। किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल इलाके में तैनात है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस बल की तैनाती जारी रहेगी। धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शहर में अलर्ट जारी किया गया है।
टिप्पणियाँ