यूके भागने की फिराक में अलगाववादी नेता अमृतपाल का सोशल मीडिया हैंडलर गुरिन्द्रपाल गिरफ्तार

श्री गुरु रामदास जी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने गुरिन्द्रपाल को पकड़कर पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है।

Published by
राकेश सैन

अमृतसर के अजनाला में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की आड़ में थाने पर हमला करने वाले अलगाववादी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। थाने पर हमले के बाद अमृतपाल के सोशल मीडिया को हैंडल करने वाले गुरिंदरपाल सिंह औजला को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया है।

हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने उसे काबू कर पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया। वह यूनाइटेड किंगडम जा रहा था। उसके खिलाफ जालंधर में 20 फरवरी को सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन के मामले में केस दर्ज किया गया था। जालंधर कमिश्नरेट की पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। वह जालंधर के कुक्कड़ पिंड का रहने वाला है।

बीते कुछ महीनों से वह पंजाब में ही था। जालंधर के डीसीपी (जांच) जसकरणजीत सिंह तेजा ने कहा कि अदालत के नियमानुसार आरोपी को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस थमा दिया गया है। केस में शामिल होने के बाद अगली जांच शुरू होगी। इससे पूर्व पंजाब पुलिस अमृतपाल के 9 साथियों के हथियारों का लाइसेंस रद्द कर चुकी है, परन्तु अभी तक हथियारों की बरामदगी नहीं हुई है।

Share
Leave a Comment