केरल के कासरगोड जिले में रहने वाले एक मुस्लिम जोड़े ने निकाह के 29 साल बाद पुनर्विवाह किया है। उनके इस विवाह में उनकी तीन बेटियां और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। अब आप सोच रहे होंगे की एक विवाहित जोड़ा जो पहले से ही शादीशुदा है, उसे दोबारा शादी करने की जरूरत क्यों आन पड़ी। दरअसल, यह सब इस जोड़े ने अपनी तीन बेटियों की आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए किया है। क्योंकि शरिया कानून के अनुसार बेटियों को संपत्ति में बराबर अधिकार नहीं मिलता है। इसी कारण से इस जोड़े ने विशेष विवाह अधिनियम (Special Marriage Act) के तहत पुनर्विवाह किया है। यह शादी उन्होंने बुधवार यानि 8 मार्च, 2023 को की है।
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विवाह शुक्कुर ने अपनी पत्नी शीना से किया किया है। शुक्कुर पेशे से अभिनेता और वकील हैं, वहीं उनकी पत्नी शीना महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की पूर्व वाइस चांसलर हैं। इन दोनों ने वर्ष 1994 में निकाह किया था। और अब ठीक 29 साल बाद दोनों ने दोबारा शादी की है। बतादें शुक्कुर ने साल 2022 में आई फिल्म ”नना थान केस कोडू” में वकील वकील का रोल प्ले किया था।
शुक्कुर और शीना ने 29 वर्ष बाद कसारगोड जिले के होसदुर्ग तालुक के कान्हागढ़ में सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में दोबारा शादी की है। इस दौरान उनकी बेटियां समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। शुक्कुर और शीना को यह शादी इस्लामी कानून में बेटियों को बराबरी का अधिकार नहीं मिलने की वजह से करनी पड़ी है, क्योंकि शरिया कानून में बेटियों को पिता की संपत्ति में बराबरी का अधिकार नहीं मिलता है। जिसका मतलब यह हुआ कि यदि शुक्कुर की मौत होती है, तो उसके बाद उनकी बेटियों को संपत्ति में सिर्फ 2 तिहाई हिस्सा ही मिलता। क्योंकि शुक्कुर के कोई बेटा नहीं है। ऐसे में बेटियों को 2 तिहाई हिस्सा मिलने के बाद बची सारी सम्पत्ति के हिस्से में शुक्कुर के भाइयों का अधिकार होगा। यह सब सोचते हुए शुक्कुर ने अपनी बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत दोबारा शादी की है।
टिप्पणियाँ