जी-20 की बैठक के आयोजन स्थल के बाहर लिखे खालिस्तानी नारे

सिख्स फॉर जस्टिस से जुड़े गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इसका वीडियो वायरल किया है।

Published by
राकेश सैन

अमृतसर। पंजाब सरकार की ढुलमुल नीति के चलते राज्य में खालिस्तानी तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। प्रतिबन्धित आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के सदस्यों ने बीती रात अमृतसर में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के बाहर खालिस्तानी नारे लिख दिए। यहां पर जी-20 देशों की बैठक आयोजित होने वाली है। नारे बैनर पर लिखे गए थे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी भी आज अमृतसर में हैं।

सिख्स फॉर जस्टिस से जुड़े गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इसका वीडियो वायरल किया है। आतंकी पन्नू ने अपनी वीडियो में कहा है खालिस्तानी नारे लिखे बैनर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर लगाए गए। वहीं दूसरी तरफ इन बैनर पर जी-20 का खालिस्तान में वेलकम लिखा गया है। इसके साथ ही लिखा गया है कि खालिस्तान भारत का हिस्सा नहीं है। आतंकी पन्नू ने 15 से 17 मार्च तक अमृतसर से बठिंडा रेलवे मार्ग बाधित करने की धमकी भी दी है।

Share
Leave a Comment

Recent News