लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को कुछ दिनों पहले ड्रोन से उड़ाने की धमकी मिली थी। एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को बिहार के गया से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिंचाई विभाग से बर्खास्त इंजीनियर ने एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। वह पहले से आधा दर्जन मामलों में आरोपी रहा है। आरोपी की पहचान गया जिले के टिल्हा महावीर बेलदारी टोला के रहने वाले विनीत कुमार के रूप में की गई है। विनीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बिहार पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
विनीत कुमार सिंचाई विभाग में इंजीनियर था। उसे अनियमितता के आरोप सही पाए जाने के बाद बर्खास्त कर दिया गया था। विनीत कुमार शेखपुरा जिले के सिंचाई विभाग में तैनात था। धमकी भरा पत्र वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक के नाम से भेजा गया था। जिस पर अन्य 27 लोगों को फंसाने की नीयत से उनका नाम लिखा गया था। पूर्व में विनीत विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में जबलपुर ( मध्यप्रदेश ) जेल भी जा चुका है।
धमकी भरे पत्र को लेकर वाराणसी के फूलपुर और गया के मगध मेडिकल थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। गया पुलिस के अनुसार खुफिया एजेंसियों और उनकी टीम मामले की जांच कर रही थी। गया के बेलदारी टोला निवासी विनीत कुमार का नाम सामने आया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने सच्चाई को बताया। उसके घर से पत्र की अन्य कई कॉपी बरामद की गईं।
पत्र में लिखे 27 नामों में अलग-अलग राज्यों के लोग थे। जिनमें बिहार के गया के भी तीन लोगों का नाम था। पुलिस ने जब गया के नामों की पड़ताल की तो उसमें एक डॉक्टर और एक शिक्षक जो पुलिस को वो संदिग्ध नहीं लगे थे। जांच के दौरान ही पुलिस आरोपी विनीत कुमार तक पहुंच गई। विनीत कुमार ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है।
टिप्पणियाँ