इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की घेराबंदी बढ़ती जा रही है। जिला अदालत के गिरफ्तारी वारंट पर हाई कोर्ट से स्थगनादेश मिलने के बाद राहत की सांस ले रहे इमरान खान पर अब चुनाव आयोग ने शिकंजा कसा है। चुनाव आयोग ने इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फवाद चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।
पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा के खिलाफ अवमाननापूर्ण टिप्पणी से जुड़े एक मामले में पाकिस्तानी चुनाव आयोग की चार सदस्यीय पीठ में सुनवाई हुई। पाकिस्तानी चुनाव आयोग की निसार अहमद दुर्रानी, शाह मोहम्मद जतोई, बाबर हसन भरवाना और न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) इकराम उल्लाह खान की चार सदस्यीय पीठ के समक्ष इमरान खान गैरहाजिर रहे। इस कारण आयोग ने इमरान के साथ उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी के खिलाफ अलग से गिरफ्तारी आदेश जारी किया। आदेशों में कहा गया है कि प्रतिवादियों को कई बार व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन प्रतिवादी आयोग के समक्ष पेश होने में विफल रहे।
फैसले में पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने कहा कि गिरफ्तारी वारंट की तामील इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक के माध्यम से की जाएगी। इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय को तत्काल कार्रवाई करने और मामले को 14 मार्च को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि इमरान खान ने जानबूझकर किसी न किसी बहाने से सुनवाई स्थगित करने की मांग की और वह पीठ के समक्ष पेश होने के लिए अनिच्छुक थे। आयोग ने जोर देकर कहा कि यह कानून का मजाक है। आयोग के समक्ष उनका पेश न होना जानबूझकर प्रतीत होता है।
इस आदेश पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग का यह आदेश लाहौर हाई कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करता है। लाहौर हाई कोर्ट ने छह जनवरी को इस मामले में इमरान खान, फवाद चौधरी और पार्टी महासचिव असद उमर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट को निलंबित कर दिया था। फवाद चौधरी ने ट्वीट कर अदालत की अवमानना के लिए चुनाव आयोग को हाई कोर्ट में तलब किये जाने की बात कही।
लाहौर में जगह-जगह इमरान खान समर्थकों की भिड़ंत, पुलिस वाहन फूंके गए
इमरान खान की लाहौर रैली से पहले धारा 144 लागू कर दी गयी है। रैली और भीड़ जुटाने पर लगी रोक के बाद इमरान खान समर्थकों का आक्रोश मुखर रूप में सामने आ रहा है। इमरान समर्थकों ने पुलिस की गाड़ियां फूंक दीं, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर इमरान समर्थकों को भगाया। पंजाब और खैबरपख्तूनख्वा प्रांतों में चुनाव को लेकर इमरान खान ने बुधवार को लाहौर में बड़ी रैली का ऐलान किया था। इमरान की रैली से पहले पंजाब प्रांत की सरकार ने लाहौर में धारा 144 लागू कर सभी तरह की रैली और भीड़ इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है। सरकार ने सुरक्षा कारण बताकर अगले सात दिनों के लिए यह पाबंदियां लगाई है। इस बाबत जारी आदेश में हाल ही में बढ़ती आतंकी घटनाओं और खुफिया अलर्ट को आधार बताया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए जिला लाहौर में जुलूस, प्रदर्शन, जलसा, धरना, विरोध और इस तरह की अन्य गतिविधियों पर रोक रहेगी। इस आदेश के बाद लाहौर में जगह-जगह इमरान खान समर्थकों और पुलिस में मुठभेड़ शुरू हो गयी है। पुलिस ने रोक के बावजूद रैली करने पहुंचे इमरान खान समर्थकों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। रैली स्थल के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। पुलिस ने इमरान समर्थकों पर लाठी चार्ज किया और पानी की बौछार भी की गयी है। गुस्साए इमरान खान समर्थकों ने आगजनी भी की है। कई जगह पुलिस की गाड़ियां फूंक दी गयी हैं।
टिप्पणियाँ